धन्यवाद ''''' धन्यवाद आप सबका धन्यवाद !!!
आज मैंने अपने उम्र के 54 बे साल में प्रवेश किया है और आप मेरे मित्रो ने इतनी सारी बधाई दी है कि यकीन मानिए मेरे लिए ये जीवन जीने की इक्छा के लिए प्रेरणा स्वरुप है ! आप सभी गुणीजनों मित्रो को शत शत कोटि नमस्कार ! जीवन रहते आपके साथ अपनी ईमानदार और सदविचार के साथ सच्ची मित्रता निभाता रहूँगा ! पुनः आपका धन्यवाद !
आपका ही
राजेन्द्र प्रसाद वर्मा