जोखिम , जरूरत और जिम्मेवारी से शुरू होती है निवेश यानि जमा करने की प्रबृति . . . . . इसलिए निवेश कि योजना आज ही शुरू करे याद रक्खे कि कल जब आप नहीं होंगे तो कितना बड़ा जोखिम आपके परिवार के लिए होगा , कितने रूपए की आवश्यकता आपके परिवार को होगी इसके हिसाब से बीमा तय करे ! आप के होते हुए कौन - कौन सी जिम्मेवारी ऐसी है जिसको कम अवधि में पूरा करना है और कौन सी जिम्मेवारी ऐसी है जिसको लम्बे समय में पूरा करना है ! कम आवधि के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस के जमा का सहारा ले , लम्बी अवधि के लिए म्यूच्यूअल फण्ड के निवेश का सहारा ले ! एक बात और ध्यान देने कि है.. . . निवेश के लिए वैसे निवेश सलाहकारो कि मदद ले जिनका सर्विस यानि सेवा देने की उच्च गुणवत्ता हो ऐसा नहीं की आज आप निवेश कर रहे हो तो बहुत बढ़िया है कल आपको या आपके परिवार को सेवा देने की पारी आए तो श्रीमान गायब है और मिलने पर निवेश करने बाली कम्पनी में सम्पर्क करने की बात कह रहे हो या ये कह रहे हो कि भाई मैंने तो अमुक काम करना छोड़ दिया !
राजेन्द्र प्रसाद वर्मा , पुर्णिया